IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज काफी बेहतरीन तरीके से किया है. ऑस्टेलिया और इंडिया के बीच खेले गए बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों को बनाकर इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. टीम इंडिया इस सीरीज के शुरु होने से पहले काफी आलोचनाओं से गुजरी है.
जिसका सबसे बड़ा कारण यह था कि अपने ही घर में न्यूजीलैंड से खिलाफ टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप हो गई थी. ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान ऐतिहासिक जीत ने टीम इंडिया पर लगी हुई सभी अलोचनाओं का जवाब दे दिया है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने जीत के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से एक बार रिटेन करने का फैसला किया है जिसका एक आंकड़ा भी दिखाई दे रहा हैं.
पहला टेस्ट जीतने के बाद नहीं गवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः
बता दें कि टीम इंडिया साल 20216-17 से लेकर अभी तक बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर अपना नाम बनाए हुए है. एक बार फिर से इस ट्रॉफी को जितने के बाद इस पर्थ को रिटेन करना तय है. बता दें की जब भी टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच जीता है तो वह ट्रॉफी को रिटेन जरुर करती है.
जिसके कारण अब अस्टेलिया के लिए इस मैच को जीतना काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है. इसी के साथ टीम इंडिया के सभी प्लेयर इतना बेहतरीन मैच खेल रहे है जिससे बाकी प्लेयर का आत्मविश्वास कम नहीं हो रहा हैं.
पिंक बॉल से खेल जाना है दूसरा टेस्टः
बताया जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर की दूसरा मुकाबला 10 दिनों के बाद यानी 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान में खेला जाने वाला है. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा.
बता दें कि ऑस्टेलिया टीम ने अभी तक घर में एक भी मैच पिंक बॉल से नहीं हारी है लेकिन इस बार टीम इंडिया का हराना ऑस्ट्रेलिया के आसान काम नहीं है. वही पर्थ टेस्ट मैच वहीं पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली जीत से ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से टीम इंडिया ने पहले नंबर पर अपना कब्जा कर लिया हैं