साल के तीसरे सबसे बड़े IPO NTPC Green Energy की लिस्टिंग 27 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर हो जाएगी. लिस्टिंग से पहले इसके शेयरों का अलॉटमेंट आज पूरा हो जाएगा. मंगलवार रात तक ये शेयर निवेशकों के खाते में क्रेडिट कर दिए जाएंगे.

इस आईपीओ को 2.42 गुना सब्सक्राइब किया गया था. अगर आपने इस IPO के लिए बेली लगाई है तो आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने फोन या लैपटॉप के वेब ब्राउजर में जाकर KFin Technologies को सर्च करना होगा. फिर आपको वो पोर्टल मिलेगा जहां पर आप NTPC Green Energy के IPO का आलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं.

KFin Technologies की साइट पर जाने के बाद प्रोडक्टस पर होवर करें और ड्रॉपडाउन मेन्यू में इन्वेस्टर सेक्शन पर जाकर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस पर क्लिक करें.

स्टेटस चेक करने के लिए कंपनी का नाम, एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन नंबर दर्ज करें. फिर कैप्चा भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.

जिन निवेशकों को इसके शेयर नहीं अलॉट नहीं हुए हैं उनकी रिफंड प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हो जाएगी. ग्रे मार्केट की बात करें तो वहां इसका जीएमपी 3 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

इसका मतलब ये है कि इसके शेयर 111 रूपये कीमत के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. हालांकि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है जिसपर किसी कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले तक ट्रेड करते रहते हैं. इस मार्केट में शेयरों का भाव लगातार बदलता भी रहता है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर को खुला था और 22 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता था. इसके शेयरों का प्राइस बैंड 102 रूपये से 108 रूपये प्रति शेयर तय किया गया था.

इसकी एक लाट में 138 शेयर थे जिसके लिए निवेशकों को 14904 रूपये का निवेश करना था. निवेशक अधिकतम 13 लाट के लिए बोली लगा सकते थे. 10 हजार करोड़ साइज का ये आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.

इसके सब्सक्रिप्शन की बात करें तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में ये 3.32 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशक कैटेगरी में ये 0.80 गुना, रिटेल निवेशक कैटेगरी में 3.33 गुना, कर्मचारी कोटा में ये 0.77 गुना और शेयर होल्डर्स कैटेगरी में ये 1.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कुल मिलाकर ये 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)