भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर धूल चटाई है। कंगारुओं के घमंड को चकनाचूर करते हुए टीम इंडिया ने ऐसी हार दी है जिसे ऑस्ट्रेलिया आसानी से कभी भुला नहीं पाएगी। भारतीय टीम ने पर्थ में ज़बरदस्त खेल दिखाया और जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 533 रनों का लक्ष्य दिया था। चौथी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 रनों पर ढेर हो गई और भारत को 295 रनों की बड़ी जीत मिली।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 150 रन बनाए थे। बल्लेबाज़ी में लड़खड़ाती दिखी भारतीय टीम ने इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाज़ी की धज्जियाँ उड़ा कर रख दिन। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए 5 विकेट निकाले थे। हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज का भी अच्छा साथ मिला और विपक्षी टीम 104 रनों पर सिमट कर रह गई। इस तरह भारत ने 46 रनों की बढ़त बना ली थी।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 487 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 487 रनों के स्कोर पर 6 विकेट ही गँवाए थे। पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले यशस्वी जयसवाल ने 161 रैन बनाए। केएल राहुल ने भी 77 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा लंबे समय बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला। कोहली का शतक पूरा होते ही भारत ने पारी को डिक्लीयर कर दिया था। दूसरी पारी में बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट निकाले। दो विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिये और 1 विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में गया।