IPL 2025 Auction: आईपीएल ऑक्शन में पैसों की बारिश होती है. ये बात एक बार फिर से साबित हो गई हैं. इतना नहीं, ये भी पता चल गया कि जो आप सोचते हैं नीलामी के दौरान ठीक उसके उलट हो जाता है. कहां तो फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी इस टीम में जाएगा, लेकिन टीमें कुछ और ही सोचे बैठी थीं.
इस बीच ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का बैंक बैलेंस एकदम से बढ़ गया है. वैसे तो जब इन प्लेयर्स को मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था.
ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलक 53.75 करोड़ रुपये कमाए. पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा. वहीं श्रेयस अय्यर पंजाब की टीम में शामिल हुए हैं. उन्हें 26.75 करोड़ रुपये मिले हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों के बिकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक किरण कुमार ग्रांधी काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि इनकी वजह से ही ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को जरूरत से ज्यादा पैसा मिल गया है.
That smile, that damned smile
GOAT DC owner is back !!
Wasted 26.75 crores of PBKS 🤣🤣🤣#IPLAuction pic.twitter.com/4bNZPL2IvR— Aman (@CricketSatire) November 24, 2024
किरण कुमार ग्रांथी ने किया ये खेल?
आइए अब आपको बताते हैं कि ग्रांथी पर फैंस क्यों निशाना साध रहे हैं. जब ऑक्शन में श्रेयस अय्यर का नाम आया तो केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर हुई. इसके बाद दिल्ली ने 7.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई. दिल्ली इस बोली को 26.50 करोड़ रुपये तक ले गई.
अंत में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ लगाकर अय्यर को खरीद लिया. फैंस का आरोप है कि ग्रांथी ने जानबूझकर अय्यर को खरीदने के लिए बोली लगाई, क्योंकि उन्हें पता था कि पंजाब जरूर अय्यर को खरीदेगी क्योंकि वो कैप्टेंसी मटीरियल हैं और उनके नए हेड कोच पॉन्टिंग इस खिलाड़ी को ही कप्तान चाहते हैं. वैसे दिल्ली भी अय्यर को खरीदना चाहती थी क्योंकि इस टीम को भी कप्तान की तलाश थी.