IPL AUCTION: युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. ये इसलिए खास है क्योंकि वो इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. उन्हें काफी लंबे समय से भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में अब तो ये भी माना जाने लगा है कि उनका इंटरनेशनल करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. लेकिन पंजाब किंग्स ने उन्हें बड़ी रकम देकर संजीवनी देने का काम किया है.

राजस्थान रॉयल्स ने नहीं किया रिटेनः

युजवेंद्र चहल इससे पहले राजस्थान टीम का हिस्सा थे. यहाँ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी इसके बाद भी राजस्थान की ओर से उनको रिटेन नहीं किया. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आते हैं. चहल आईपीएल 2014 से हर आईपीएल में कम से कम 12 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में हैं. जबकि 5 सीजन में उन्होंने 20 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. उनको साल 2022 के मेगा ऑक्शनमें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था.

आरसीबी में ही रहना चाहते थे चहलः

इससे पहले वो आरसीबी में थे. यहां वो लंबे समय से थे. ऐसा कहा जाता है कि वो आरसीबी में ही रहना चाहते थे लेकिन उन्हें टीम की ओर से रिलीज कर दिया गया था. चहल आरसीबी की ओर से करीब 8 साल खेले हैं. उन्हें कहा गया था कि आरसीबी नीलामी के दौरान उन पर बोली लगाएगी लेकिन नीलामी के दौरान ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. उन्हें इसके लिए काफी बुरा लगा था.

उन्होंने कहा था कि आरसीबी से रिलीज करने को लेकर भी उन्हें नहीं बताया था. उन्हें ये बात समझ नहीं आ रही थी कि आखिर आरसीबी की ओर से उन्हें क्यों रिलीज किया था. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.