सोशल मीडिया पर लाखों फ़ॉलोवर्स रखने वाले एक्टर एजाज ख़ान की महाराष्ट्र चुनाव में बेहद शर्मनाक हार हुई है। हार की ऐसी कल्पना एजाज़ ख़ान ने शायद ही की होगी। एजाज़ को भरोसा था कि उनके फ़ैन्स उन्हें वोट ज़रूर देंगे। लेकिन हक़ीक़त में एजाज ख़ान को महज़ 155 वोट ही मिले। एक पब्लिक फेस को इतने कम वोट मिलते देख लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शर्मनाक हार पर एजाज़ की प्रतिक्रिया
एजाज़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सालों से कांटेस्ट कर रहे हैं और पॉलिटिक्स में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं, या फिर बहुत कम वोट लाए हैं। मैं सामाजिक कार्यकर्ता हूँ जो लोगों की अवाज बनने की कोशिश करता हूँ और कोशिश करता रहूँगा। पर मुझे अफसोस है कि उन लोगों के लिए जिनके पास पार्टी का नाम था, ख़ुद का ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने 15 दिन में करोड़ों खर्च किए, वो बहुत बुरा हा गए। सब ईवीएम का खेल है भैया।
एजाज ख़ान ने कहा कि मेरा सियासत में आने का मकसद ही कुछ और रहेगा। मक़सद है, फ़िरक़ापरस्ती को ख़त्म करना और हर मज़लूम की आवाज बनाना। होता ये है कि जब इंसान कोई राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनता है, तो उसको उनके सादर के हिसाब से चलना पड़ता है, किसी हादसे या मुद्दे पर हाइकमान अगर बोले तो मीडिया के सामने आना पड़ता है और अगर हाइकमान आपको बोले कि चुप हो जाओ तो चुप रहना होता है, भले आपका दिल ना माने। आपको ज़ुबान बंद रखनी पड़ती है। ऐसी ज़िल्लत की सियासत और ऐसा जलील नेता मैं कभी नहीं बन सकता। मैं एजाज़ ख़ान हूँ और वही रहना चाहता हूँ।