IND vs AUS: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन था. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 विकेट पर घोषित कर दी थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर चेस करने को मिला है. जिसका पीछा करते हुए कंगारुओं ने महज 12 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके 3 विकेट गिर गए. ऐसे में अब भारत जीत से 7 विकेट दूर है.
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के बाद विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. शतक जड़ते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी को घोषित कर दिया. कोहली के टेस्ट करियर का ये 30 वां शतक और इस साल का पहला शतक रहा. भारतीय टीम ने पिछले दो दौरों में आस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर ही हराया है.
विराट कोहली का शतकः
ये तीसरा मौका है जब टीम इंडिया के पास हैट्रिक लगाने का मौका होगा. इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाने वाले हैं. सीरीज का अगल टेस्ट मैच अब 6 दिसंबर को एडिलेड में होगा.
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी अपना खाता भी नहीं खोल सके और बुमराह का शिकार बन गए. इसके बाद नाइटवाचमैन पैट कमिंस को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया. तीसरे दिन का आखिरी विकेट मार्नस लाबुशेन के रुप में गिरा, जो बुमराह का शिकार बनें.
दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के गिरे तीन विकेटः
अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो तीसरे दिन भी टीम काफी अच्छा खेली. दूसरी पारी में भारत को पहला झटका केएल राहुल के रुप में लगा. जो 77 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बनें. उनकी पारी में 5 चौके शामिल रहें. राहुल जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 201 रन था. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल खेलने आए लेकिन वो पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सकें और जोश हेजलवुड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे.
पडिक्कल जब आउट हुए तो तो उस समय भारतीय टीम का स्कोर 275/2 हो गया. जायसवाल और देवदत्त के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई. भारत को तीसरा झटका जायसवाल के रुप में लगा. उन्होंने 297 गेंदो पर 161 रन बनाएं, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहें. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक रहा. इसके बाद पंत और ध्रुव जुरेल कुछ खास नहीं कर पाए और 1-1 रन बनाकर आउट हो गए.
जीत से 7 कदम दूर भारतः
इसके बाद विराट कोहली और सुंदर को पारी को संभाला. कोहली ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 94 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. सुंदर और कोहली के बीच छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई. नाथन लायन ने सुंदर को बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा.
इसके बाद विराट और नीतीश रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 77 रनों की नाबाद साझेदारी की. इस दौरान कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30 वां और इस साल का पहला शतक जड़ा. कोहली के अंतर्राष्ट्रीय शतकों की संख्या 81 हो गई है. कोहली के शतक के साथ ही कप्तान बुमराह ने पारी को घोषित कर दिया.