उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के हौसले काफी बुलंद हैं. 9 में से 7 सीटें जीतने के बाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गदगद हैं. यही वजह है कि बीजेपी के नेता अब सपा पर हमलावर हैं.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जीत के प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा जो 27 में सत्ताधीश बनने का सपना देख रही थी वो अब चकनाचूर हो गया है.

कटेहरी और कुंदरकी सीट पर बड़ी जीत को लेकर उन्होने कहा कि मुस्लि और यादव अब सपा के बंधुआ मजदूर नहीं हैं. उन्हें पता है कि बीजेपी सच्चे मन से सेवा कर रह है. कोई दंगा फसाद नहीं हो रहा.

मौर्या ने कहा कि सपा फर्जी पीडीए एजेंसी यानि कि परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चला रही थी जो अब ठप हो गई है. भाजपा का पीडीए असली है. क्या पीएम मोदी पीडीए से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हर मुसलमान दंगाई नहीं और हर मुसलमान सपाई नहीं.

अखिलेश यादव के चुनाव में धांधली के आरोपों का जवाब देते हुए मौर्या ने कहा कि चुनाव से पहले ही वो स्क्रिप्ट तैयार कर लेते हैं, अगर जीत गए तो भाजपा की हवा खराब है और अगर हार गए तो ईवीएम, पुलिस, चुनाव आयोग गलत है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में जीत गए तो सब सही है, महाराष्ट्र में हार गए तो सब गलत है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 6 सीटों पर और उसकी सहयोगी पार्टी रालोद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.

कुल मिलाकर एनडीए के खाते में 7 सीटें आई हैं. विपक्षी दल सपा को सिर्फ 2 सीटों से संतोष करना पड़ा. सपा ने जिन दो सीटों पर जीत दर्ज की है वो उसकी पारंपरिक सीटें हैं. सपा ने सीसामऊ और करहल विधानसभा सीटें जीती हैं.