दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों में शुमार टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क अपने बयानों को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम पर सवाल उठाने वाले एलन मस्क ने अब भारत के चुनावी सिस्टम की तारीफ कर दी है.
उन्होंने कहा कि एक ही दिन में 64 करोड़ वोटों को गिन डाला गया जबकि अमेरिका में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है जबकि वहां चुनाव हुए 15 दिन से ज्यादा बीत गए हैं.
Tragic https://t.co/K7pjfWhg6D
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2024
सोशल मीडिया प्लेटाफार्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट कैसे गिने, इसका जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट गिने, कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. यहां पर 15 मिलियन वोट 18 दिन से गिने जा रहे हैं.
इससे पहले एलन मस्क ने ईवीएम पर सवाल खड़े हुए उसे हैक किए जाने का अंदेशा जताया था. उन्होंने कहा था कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशन को हैक किया जा सकता है. इसकी संभावना बनी रहती है. चुनाव बैलेट पेपर से ही होने चाहिए.
पहले एलन मस्क के ईवीएम वाले बयान पर विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष पर निशना साधते हुए ईवीएम बैन करने की मांग की थी. अब सत्ता पक्ष के लोग मस्क के बयान को भारत के चुनावी सिस्टम की तारीफ बता रहे हैं.
बता दें कि भारत में ईवीएम के जरिए चुनाव होता है, यहीं वजह है कि यहां पर वोटों की गिनती बेहद जल्दी हो जाती है जबकि अमेरिका में चुनाव के लिए बैलेट पेपर का उपयोग किया जाता है. यही वजह है कि वहां पर वोटों की गिनती में काफी अधिक समय लगता है.