झारखंड में प्रचंड जीत के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. राज्य में इंडिया गठबंधन को मिली धमाकेदार जीत के बाद ये तय हो गया है कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे, इसके अलावा मंत्रीमंडल का खाका भी लगभग तय हो गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन के अलावा जेएमएम कोटे से 6, कांग्रेस कोटे से 4 ओर राजद से 01 मंत्री बनाया जा सकता है, चर्चा है कि भाकपा माले से भी एक मंत्री हो सकता है.

हालांकि अभी आधिकारिक एलान होना बाकी है. रविवार को इंडिया गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सीएम सोरेन के आवास पर होगी. इसमें जेएमएम के अलावा कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के विधायक भी शामिल होंगे.

इसी बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर इसके बाद राजभवन जाकर वो सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बता दें कि झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिली हैं.

इसमें जेएमएम को 34, कांग्रेस को 16, राजद को 4 और भाकपा माले को 2 सीट पर जीत मिली. 2019 विधानसभा चुनाव में 4 विधायकों पर एक मंत्रीपद का फार्मूला तय किया गया था.

अब इस बार भी फार्मूला वहीं रहता है या फिर इसमें बदलाव होता है ये देखने वाली बात होगी. चर्चा है कि जेएमएम से स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, दीपक बिरूआ, रामदास सोरेन, मथुरा प्रसाद महतो और हफीजुल अंसारी मंत्री बन सकते हैं.