ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर गरजते हुए यशस्वी जयसवाल ने एक बड़ा करिश्मा कर दिखाया है। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी ने दूसरी पारी में भारत की जीत की जमीन तैयार कर दी है। यशस्वी ने 161 रनों की पारी खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. जयसवाल के शतक से पहले 32 साल पहले 17 साल के सचिन तेंदुलकर ने वाका की ख़तरनाक पिच पर अंतिम दो दिन बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़कर दुनिया में अपने नाम का डंका बजवाया था।

22 साल के जयसवाल भारत के सिर्फ़ दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले ये बड़ा कारनामा सुनील गावस्कर ने साल 1977 में किया था।

23 साल उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

सचिन तेंदुलकर ने 23 साल की से पहले सबसे ज़्यादा 8 शतक लगाए हैं। 5 शतक लगाकर रवि शास्त्री दूसरे नंबर पर हैं। 4-4 शतक सुनील गावस्कर और विनोद कांबली ने लगाए हैं. अब पांचवा नाम इस लिस्ट में 4 शतक के साथ यशस्वी जयसवाल का जुड़ गया है।

23 साल उम्र से पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा शतक

4- 1971 में सुनील गासवस्कर

4- 1993 में विनोद कांबली

3- 1984 में रवि शास्त्री

3- 1992 में सचिन तेंदुलकर

3- 2024 में यशस्वी जयसवाल

ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेल रही है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रन बनाए थे। जिसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की धार भारतीय गेंदबाज़ों के सामने फीकी रही और ऑस्ट्रेलिया सिर्फ़ 104 रनों पर सिमट गई। भारत अब 400 से अधिक रनों की लीड ले चुका है और अभी भी बल्लेबाज़ी जारी है।