भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऐसा धमाल मचाना शुरू किया है कि क्रिकेट की दुनिया में हलचल शुरू हो गई है। पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। शुरुआत में टीम की हालत ख़स्ता होती दिखी और पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट कर रह गई थी। इसके बाद गेंदबाज़ों ने टीम को बढ़त दिलाने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ़ 104 रनों पर ऑल आउट कर भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने कमाल कर दिखाया।

ख़ासतौर पर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी। कंगारुओं को 104 रनों पर ऑल आउट करने के चलते भारत को 46 रनों की बढ़त मिल गई थी। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 172 रनों का स्कोर बना लिया। ऐसे में टीम के पास अब 218 रनों की लीड हो गई है। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि केएल राहुल भी 62 रन बनाकर नाबाद हैं।

22 सालों में तीसरी बार टीम इंडिया ने किया कारनामा

ऐसा तीसरी बार हुआ है कि टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ़ 150 या उससे कम के स्कोर पर सिमटी हो और उसके बाद बढ़त भी हासिल करने में कामयाब रही हो पाई हो।  इससे पहले साल 1936 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्डस टेस्ट मैच में भारतीय टीम 147 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी और बाद में 13 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही थी।

इसके बाद साल 2002 में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ हेमिल्टन टेस्ट मैच में 99 के स्कोर पर अपनी पहली पारी। में सिमट गई थी जिसके बाद उन्होंने 5 रनों की बढ़त भी हासिल की थी। अब तीसरी दफ़ा यही कारनामा भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कर दिखाया है।