उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. 9 में से 7 सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की तो सपा को सिर्फ 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. सपा के खाते में करहल और सीसामऊ सीट आई जबकि बाकी बची 7 सीटों पर भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की.

इसमें से 6 बीजेपी और एक उसकी सहयोगी पार्टी रालोद के खाते में आई. सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और करहल से सपा नेता तेज प्रताप यादव विजयी हुए.

इसके अलावा खैर विधानसभा सीट से बीजेपी नेता सुरेंद्र दिलेर 38393 वोटों से जीते, गाजियाबाद से संजीव शर्मा 69351 वोटों से जीते, फूलपुर सीट से भाजपा नेता दीपक पटेल 11305 वोटों से, फझवां सीट से भाजपा नेत्री सुचिस्मिता मौर्या 4922 वोटों से.

कटेहरी विधानसभा से भाजपा नेता धर्मराज निषाद 34514 वोटों से जीते. कुंदरकी विधानसभा से भापा नेता रामवीर सिंह 01 लाख 40 हजार वोटों से अगो चल रहे हैं, वो भी जीत की दहलीज पर हैं. उनकी जीत तय है.

मीरापुर सीट पर रालोद नेता मिथिलेश पाल 30796 वाटों से विजयी हुई. इस तरह भाजपा और रालोद ने 09 में से 07 सीटों पर जीत दर्ज कर सपा को मात दी. उपचुनाव के परिणाम के बाद भाजपा के हौसले बुलंद हैं.

भाजपा ने इस चुनाव में बटोगे तो कटोगे का नारा दिया था. जबकि सपा पीडीए के नारे के साथ मैदान में थी. यूपी उपचुनाव परिणाम के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन को करप्शन का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं.

देश दुनिया ने यूपी उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा है. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. बांधो मुठ्ठी, तानो मुठ्ठी और पीडीए का करो उद्घोष, जुड़ेंगे तो जीतेंगे.