महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब तक आए रुझानों में महायुति यानि एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र में वैसे तो अधिकतर एग्जिट पोल एनडीए की ही सरकार बनाते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन एनडीए का तूफान आएगा शायद इस बात का किसी को अंदेशा नहीं था.
महाराष्ट्र में एनडीए की प्रचंड जीतः
बीजेपी नेता और पूर्व में मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडनवीस ने भी कहा उनमें से किसी को भी इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी. महाराष्ट्र में महायुति की इस जीत के पीछे एकनाथ शिंदे सरकार के उस दांव को बताया जा रहा है, जिसका एलान चुनाव से पहले उन्होंने किया था. दरअसल, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने चुनाव से पहले लाडली बहन योजना का ऐलान किया था, ये योजना एनडीए के लिए गेमचेंजर साबित हुई.
‘मुख्यमंत्री-माझी लड़की बहिन योजना’ ये योजना बनी मददगारः
इससे पहले मध्यप्रदेश में भी साल 2023 से पहले शिवराज सिंह सरकार ने लाडली बहन योजना का एलान किया था. इस योजना का फायदा बीजेपी को चुनाव के दौरान मिला और रिकार्डतोड़ जीत हासिल की. चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल एनडीए की सरकार तो बना रहे थे लेकिन इतने प्रचंड बहुमत के पक्ष में नहीं थे, लेकिन अब नतीजों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी लगतार तीसरी बार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी.
‘मुख्यमंत्री-माझी लड़की बहिन योजना’ महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुरु की गई य़ोजना है. इस योजना का मकसद राज्य की 21 से 65 साल की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता देना, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है.
महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 1500 रुपये की वित्तीय लाभ मिलने की सुविधा है. दीवाली को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नवंबर की किस्त पहले ही एडवांस महिलाओं के खाते में भेज दी है. इसका मतलब चौथी और पांचवीं किस्त के रुप में महिलाओं को एक साथ 3 हजार रुपये भेजे गए थे.