उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. अब तक घोषित हुए चुनाव नतीजों के मुताबिक सत्ताधारी दल बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी रालोद 7 सीटों पर आगे चल रही है जबकि विपक्षी दल समाजवादी पार्टी एक जीत पर जीत का परचम लहरा चुकी है जबकि दूसरी सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

समाजवादी पार्टी ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट को जीत लिया है, यहां से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने बीजेपी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हरा दिया है. यूपी में ये सपा की पहली जीत है.

जिस दूसरी सीट पर सपा आगे चल रही है वो है मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट. यहां से सपा उम्मीदवार तेजप्रताप सिंह यादव बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह से 18 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पर कुल 32 राउंड में मतगणना होनी है जिसमें से 22 राउंड पूरे हो चुके हैं. अभी 10 राउंड की मतगणना बाकी है.

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट की बात करें तो ये सीट लंबे समय से समाजवादी पार्टी के पास है. पहले यहां से सपा के दिवंगत नेता हाजी मुश्ताक सोलंकी विधायक हुआ करते थे, उनके निधन के बाद से उनके बेटे इरफान सोलंकी यहां से लगातार तीन बार से जीत रहे थे.

एक मुकदमें में इरफान सोलंकी को सजा होने के कारण ये सीट खाली हो गई ओर यहां पर उपचुनाव हुआ. समाजवादी पार्टी ने इस बार भी सोलंकी परिवार पर ही भरोसा जताया और इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दे दिया.

उधर बीजेपी ने कई बार से चुनाव लड़ रहे सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा. यहां पर सपा और भाजपा में मुकाबला काफी टक्कर का था. लेकिन यहां से इस बार भी बीजेपी को निराशा हाथ लगी.

लंबे समय से इस सीट को जीतने की उसकी उम्मीदों पर इस बार सपा की महिला उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने पानी फेर दिया. यहां से नसीम सोलंकी को कुल 69714 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 61150 वोटों से संतोष करना पड़ा.

बसपा उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार को महज 1410 वोट मिले और वो तीसरे स्थान पर रहे. नोटा को यहां पर मात्र 483 वोट पड़े. इसके अलावा सभी जन पार्टी के नेता अशोक पासवान को 266 और निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण कुमार यादव को 114 वोट मिले.