Airtel : चाइनीज चेक ब्रैंड शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट 5g फोन Redmi A4 5g पेश कर दिया हैं. किसी भी 5g स्मार्टफोन से यही उम्मीद की जाती हैं कि उसमें हाई-स्पीड 5g इंटरनेंट का फायदा मिलेगा. हालांकि नए फोन को लेकर यूजर्स को झटका लग सकता हैं. सामने आया हैं कि इस डिवाइस में Bharti Airtel की 5g सेवाएं एक्सेस नहीं की जा सकती हैं. दरअसल एयरटेल ने भारत में अपनी NSA 5g सेवाएं रोलआउट की हैं. जिन्हें यह फोन सपोर्ट नहीं करता हैं.
पिछले साल रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल ने कुछ शहरों से अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी. लगातार दोनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने फिलहाल 25 शहरों में अपने एयरटेल 5G प्लस सर्विस को लॉन्च कर दिया है.
वही, रिलायंस जियो की 5जी सर्विस 72 शहरों में अब उपलब्ध है. बता दें, एयरटेल का 5G नेटवर्क नॉन स्टैंड अलोन (NSA) नेटवर्क पर आधारित है जबकि जियो का 5G नेटवर्क स्टैंड अलोन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.
5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद मोबाइल फोन कंपनियां अपने 5G फोन के लिए अलग-अलग अपडेट लांच कर रही हैं. यूजर सेटिंग को अपडेट करके मोबाइल फोन में 5जी इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं.
Airtel 5G के लिए नहीं है नए सिम कार्ड की जरूरत
अगर आपने एक नया 5G स्मार्टफोन खरीद लिया है और आपके सर्कल में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो आप आसानी से अपने स्मार्टफोन पर 5जी इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. एयरटेल के यूजर्स 4G सिम पर ही 5जी इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं. यानि आपको 5G इंटरनेट के लिए नया सिम कार्ड लेने की जरूरत नहीं है. एयरटेल के 5G नेटवर्क पर 4G के मुकाबले आपको 20 से 30 गुना अच्छी स्पीड और अच्छा कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.