ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेल रही है। पहले टेस्ट मैच का आज पहला दिन है। टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम के शुरुआत ख़राब हुई है। महज़ 47 रनों के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। इस बीच केएल राहुल को जिस तरह से आउट दिया गया। उसपर विवाद खड़ा हो गया है।

केअल राहुल का विवादास्पद आउट

मिचेल स्टार्क की गेंद पर केएल राहुल को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। स्टार्क की बाउंस होती गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की लेकिन ग्राउंड अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने काट बिहाइंड के लिए रिव्यू ले लिया। रिव्यू में दिख रहा है कि गेंद जब बैट को क्रॉस कर के आगे जा रही है तब स्निको पर स्पाइक आ रहा है। पूरी तरह से क्लियर होता नहीं दिख रहा था कि स्पाइक गेंद और बैट के संपर्क से आ रहा है। लेकिन थर्ड अंपायर ने अपने निर्णय में केएल राहुल को आउट करार दिया। ऐसे में अब केएल राहुल के आउट दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

पारी की शुरुआत केअल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने की। लेकिन तीसरे ही ओवर में जयसवाल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद आए देवदत्त पदिक्कल भी 23 गेंदें खेलकर चलते बने। वे भी अपना खाता नहीं खोल सके। इसके बाद राहुल और विराट ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन विराट 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। मालूम हो इस मैच की कमान तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं।