महाराष्ट्र ओर झारखंड विधानसभा चुनाव का मतदान होने के बाद अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने आज 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है.
11 उम्मीदवारों में से 6 वो हैं जो कांग्रेस-भाजपा जैसे दूसरे दलों से आए नेता हैं. इसमें 2 ऐसे नेता है जो बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से जो पहली सूची जारी की गई है उसके मुताबिक छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा.
विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जी, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, मटियाला से सोमेश शौकीन का नाम शामिल है.
बता दें कि दिल्ली में भले ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान ना हुआ हो लेकिन ये माना जा रहा है अगले साल की शुरूआत में यहां पर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद अब वहां सियासी पारा चढ़ने लगा है. ऐसी उम्मीद है कि आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरेंगी. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में त्रिकोणीय लड़ाई के आसार बनेंगे.
भाजपा भी दिल्ली फतह करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. दिल्ली में अभी आम आदमी पार्टी की सरकार है. पहले यहां अरविंद केजरीवाल सीएम थे लेकिन उनके जेल जाने के बाद अब यहां पर आप नेता आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है.