एक्शन मोड में BCCI : न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम बड़े बदलाव की ओर बढ़ चली हैं. इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हो चुकी हैं. भारतीय टीम को ऑस्ट3ेलिया में पांच टेस्ट मैंचो की सीरीज खेलनी है. घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम काफी दबाव में नजर आ रही हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया हैं.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए एक नए रोडमैप को तैयार करने की दिशा में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ यहां रुकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगरकर से यह कहा गया है कि वे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में रुके और गौतम गंभीर के साथ मिलकर वह टीम इंडिया के भविष्य पर काम करें.
रोहित और विराट के भविष्य पर भी होगी चर्चा
बीसीसीआई के रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर चर्चा होगी. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का नाम शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों की की उम्र अब 40 के आसपास है और बीसीसीआई का मानना है कि टीम को निकट भविष्य में इन दिग्गजों के संन्यास के बाद अब बैकअप तैयार करने की जरूरत है.
टीम मैनेजमेंट पर उठे हैं सवाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठे हैं. यही कारण है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ रुकने के लिए कहा गया है.
इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘अगरकर और गंभीर दोनों जानते हैं कि भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद व्यापक रूप से आलोचना हुई है. चूंकि ऑस्ट्रेलिया एक लंबा दौरा है. इसलिए अगरकर और गंभीर एक साथ बैठकर टीम इंडिया के भविष्य पर योजना तैयार कर सकते हैं.’