झारखंड विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया. यहां पर दो चरणों में मतदान हुआ जिसमें पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई. अब 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
इस दिन ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किस दल की सरकार बनेगी. चुनाव परिणाम से पहले आज सभी एजेंसियों के एक्जिट पोल जारी हो गए.
कुछ एक्जिट पोल राज्य में भाजपा गठबंधन की तो कुछ इंडिया गठबंणन की सरकार बनवाने वाले आंकड़े पेश कर रहे हैं तो किसी-किसी में दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
एक्सिस माय इंडिया की बात करें तो ये जेएमएम, कांग्रेस और राजद के गठबंधन को 53 सीटें और भाजपा गठबंधन को 25 सीटें दे रहा है.
मैटराइज एक्जिट पोल एनडीए गठबंधन की सरकार बनवा रहा है. इसके मुताबिक एनडीए गठबंधन को 42 से 47 सीटें जबकि इंडिया गठबंधन को 25 से 30 सीटें मिल सकती हैं. 1 से 4 सीटें अन्य दलों के खाते में जा सकती है.
पी मार्क के मुताबिक एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान पेश किया गया है. इसके मुताबिक जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को 37 से 47 और भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन को 31 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ जेवीसी की बात करें तो इसके मुताबिक एनडीए गठबंधन को 4 से 44 सीट और इंडिया गठबंधन को 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है.
पीपल्स पल्स के मुताबिक झारखंड में भाजपा को बंपर जीत मिल सकती है. यहां बीजेपी गठबंधन 50 सीटें के पार जा सकता है जबकि कांग्रेस को 8 से 14 ओर जेएमएम को 16 से 23 सीटें मिल सकती हैं.
जी न्यूज के एआई एक्जिट पोल की बात करें तो यहां भी दोनों गठबंधनों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. इसमें भाजपा गठबंधन को 36 से 41 सीटें जबकि इंडिया गठबंधन को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान पेश यिका जा रहा है.