हर भारतीय नागरिक के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना बहुत जरुरी रहता है यह दस्तावेज कभी भी किसी काम में जरुरी हो सकते है. ऐसे में राशन कार्ड भी एक काफी जरुरी दस्तावेज है. इससे लोगों को काफी सुविधाए मिल जाती है. राशन कार्ड पर गरीब जरूरतमंद लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करवाया जाता है. इसी के साथ ही राशन कार्ड की मदद से आप कई और योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं.

राशन विभाग कि तरफ से हाल ही में सभी राशन कार्ड धारकों को एक सूचना दी गई है. जिसमें बताया गया है कि सभी कार्ड धारक जल्द से जल्द E-KYC करवा ले. सरकार ने E-KYC का लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 कर दी है जिससे सभी राशन कार्ड धारक इसको जल्द ही पूर्ण करा सके. अगर आप ने भी 31 दिसंबर से पहले E-KYC नहीं करायी तो आप का नाम भी राशन कार्ड से कट सकता है. जिससे आपको राशन नहीं मिल सकता हैं.

31 दिसंबर तक E-KYC जरूरी

देश में राशन कार्ड धारकों को कम कीमत में राशन दिया जाता है. देश में करोड़ो लोग इस राशन कार्ड से राशन लेते है. सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों से E-KYC करने के लिए सूचना प्रदान कर दी है. पहले सरकार ने इस E-KYC को सिंतबर तक कराने के आदेश दिए थे बाद में इसको बढ़ा कर नवंबर कर दिया गया था.

लेकिन एक बार फिर से सरकार ने इस E-KYC को कराने की डेट को और आगे बढ़ा दिया है. अब सरकार ने E-KYC कराने का लास्ट डेट 31 दिसंबर कर दी है. इसी के साथ ही सरकार द्वारा यह भी बता दिया गया कि जो राशन कार्ड धारक E-KYC नहीं कराएगा. उसको 1 जनवरी 2025 से राशन नहीं दिया जाएगा. इसी के साथ ही राशन कार्ड से नाम भी काट दिए जाएंगे.

इस तरह करवा सकते हैं E-KYC

अगर आपको भी राशन कार्ड में E-KYC करनी है त अपने किसी नजदीकी राशन कार्ड कि दुकान पर जाए. जिसके बाद आपको आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड देना होगा. दुकान पर मौजूद पीओएस मशीन पर फिंगरप्रिंट देना होगा. फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के बाद कुछ जानकारी वेरीफाई करवानी होगी. इसके बाद ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. E-KYC होने के बाद आप एक बार राशन डीलर से भी जानकारी कर ले.