उत्तर प्रदेश में पश्चिम दिशा की ओर से आने वाली हवाओं(पछुआ हवाओं) की वजह से प्रदेश में मौसम ने तेज़ी के साथ करवट ली है. अब लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. रात के समय ठंड पड़ने लगी है. प्रदेश के कई ज़िलों में न्यूनतम तापमान 11°C के आसपास रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
मुज़फ़्फ़रनगर और ग़ाज़ीपुर में 11.5°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मेरठ और नजीबाबाद में 11.6°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण और ख़तरनाक स्तर तक पहुंच चुके स्मॉग का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है. ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, हापुड़ और अब बुलंदशहर में 12वीं तक सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.
इन ज़िलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक़ बुधवार को ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आज बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमरपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और अम्बेडकर नगर में भी घना कोहरा रहने की संभावना है.