सोमवार से शुरू हुए इस कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार 3 दिन बंद रहेगा. इसमें से 2 दिन शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी और 20 नवंबर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा.
हालांकि इस दिन ना तो कोई नेशनल हॉलीडे है और ना ही कोई त्यौहार, इसके बावजूद भी मार्केट बुधवार को बंद रहेगा. इस दिन बीएसई और एनएसई पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
कल 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं इस वजह से शेयर मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगा. वैसे तो शेयर बाजार सालाना कैलेंडर जारी करता है लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे मौके आते हैं जब विशेष छुट्टी घोषित करनी पड़ती है.
इसका जिक्र पहले से जारी कैलेंडर में नहीं होता है. मंगलवार को शेयर बाजार में थोड़ी तेजी देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक उछल गया लेकिन अंत में इसमें गिरावट देखने को मिली और ये 239 की बढ़त के साथ बंद हुआ.
निफ्टी में भी 300 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली हालांकि अंत में ये 64.70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान शेयर बाजार के निवेशकों को तगड़ा लाभ हुआ.
बता दें कि लंबे समय से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)