RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन टीम की फैनफॉलोइंग अन्य टीमों को मात देती है. इसका सीधा सा कारण विराट कोहली आरसीबी टीम में होना है. पहले साल से लेकर अब तक कोहली आरसीबी के लिए ही आईपीएल खेल रहे हैं.
इस बार भी उन्हें RCB की फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है, RCB ने इस बार तीन ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं ऐसे में टीम के पास अब मौका होगा कि वे आईपीएल के मेगाऑक्शन में जाएं तो अपने कुछ और खिलाड़ी भी आरटीएम के तहत वापस लेकर आएं. ऐसे में वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो फ्रेंचाइजी टीम में वापस ले सकती हैं आज हम इस पोस्ट में आपको उन खिलाडियों के बारे में ही बताएंगे.
विराट कोहली को 21 करोड़ में किया गया है रिटेनः
बीसीसीआई की ओर से इस बार सभी टीमों को 6 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी थी, जिन टीमों ने अपने इतने ही खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं, ऐसे में उनके पास आरटीएम उपलब्ध नहीं होगा. लेकिन जिस भी टीम ने इतने से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, वे ऑक्शन के दिन आरटीएम का इस्तेमाल कर अपने पुराने खिलाड़ी को वापस टीम में शामिल कर सकते हैं.
ऐसे में अगर RCB की बात करें तो टीम ने विराट कोहली को पहला रिटेंशन देते हुए 21 करोड़ में रिटेन किया है. इसके बाद रजद पाटीदार को टीम ने 11 करोड़ में अपने ही साथ रखने का फैसला किया. यश दयाल को भी टीम ने रिटेन किया है. उनकी कीमत 5 करोड़ ही तय की गई है.
मोहम्मद सिराजः
अब RCB के पास आरटीएम के लिए तीन मौके उपलब्ध होंगे. टीम के साथ पिछले साल कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें टीम फिर से वापस लाना चाहेंगी. पहला नाम तो मोहम्मद सिराज का ही आता है. मोहम्मद सिराज को इस बार भी नीलामी के दौरान अच्छी कीमत मिलने की संभावना नजर आ रही है. वे अब तक RCB के लिए 83 विकेट ले चुके हैं. वो आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
विल जैक्सः
मोहम्मद सिराज के साथ ही टीम की विल जैक्स पर भी नजर होगी. साल 2024 के आईपीएल में वे टीम के हिस्सा रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2024 में दूसरी सबसे तेज शतक लगाने का काम किया था. इसके साथ ही उनके साथ है अच्छी बात ये है कि वे विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ पार्टटाइम स्पिनर भी हैं.
आकाशदीप की हो सकती है आरसीबी में वापसीः
RCB के तीसरे आरटीएम किए जाने वाले खिलाड़ियों के संभावनाओं की बात की जाए तो उसमें आकाशदीप का नाम आता है जो अभी तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा है, वे इस समय भारत के उभरते तेज गेंदबाज के रुप में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वे निचले क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.