दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी को आज तब बड़ा झटका लगा जब दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद के साथ ही आम आदमी पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया.
कैलाश गहलोत के बाद उनके द्वारा संभाले जा रहे 5 मंत्रालयों को अब कौन संभालेगा इसे लेकर भी काफी चर्चा चल रही है. गहलोत के इस्तीफे के बाद अब आतिशी कैबिनेट में कुल 4 मंत्री बचे हैं.
गहलोत के पास दिल्ली सरकार में 5 अहम मंत्रालय थे इनमें परिवहन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय, गृह मंत्रालय और महिला व बाल विकास मंत्रालय शामिल था.
गहलोत के इस्तीफे के बाद अब ये सभी मंत्रालय सीएम आतिशी खुद संभालेंगी. उन्होंने इसे लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को प्रस्ताव भी भेज दिया है.
गहलोत के इस्तीफे को आप नेताओं ने बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा कि वो भाजपा के दबाव में थे, उनसे ईडी पूछताछ कर रही थी, उनके पास इसके सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं था.
इस्तीफा देने के बाद कैलाश गहलोत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए.
अपने पत्र में उन्होंने कहा कि हमने जिस यमुना को स्वच्छ नदी बनाने का वादा किया था वो पहले से कहीं ज्यादा प्रदूषित हो गई है. इसके अलावा दर्दनाक बात ये है कि हम लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाए केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं.
इससे दिल्ली के लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में कठिनाईयां हो रही हैं. गहलोत ने कहा कि नया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं जो सभी को संदेह में डाल रहे हैं.