कहावत है कि राजनीति एक ऐसा खेल है जिसमें कोई नियम कायदा नहीं है. ना तो इसमें कोई परमानेंट दोस्त होता है और ना ही परमानेंट दुश्मन. कब किसे किससे मिलना पड़ जाए इसका भी कोई भरोसा नहीं है.

राजनीति की ऐसी ही एक झलक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिली जहां भाजपा दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर वाली होर्डिंग लगाकर उनको श्रद्धांजलि पेश की गई.

एक ओर जहां यूपी उपचुनाव में सपा और भाजपा के दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं और एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाह रहे वहीं भाजपा दफ्तर के बाहर नेताजी की तस्वीर वाली होर्डिंग चर्चा का विषय बन गई.

दरअस्ल ये होर्डिंग भाजपा कार्यकर्ता चौधरी विवेक बालियान ने लगवाई है. इसमें नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव की भी तस्वीर लगी हुई है. होर्डिंग पर लिखा है कि श्रद्धेय नेताजी की 85वीं जयंती पर शत शत नमन.

जहां यूपी उपचुनाव के चलते सपा और भाजपा के बीच पोस्टर वार चल रहा है वहीं बीजेपी ऑफिस के बाहर मुलायम सिंह की तस्वीर वाली होर्डिंग सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई.

दरअस्ल भाजपा ने नेताजी की बहू अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है, उन उन्हें ये पद दिया गया था तो उस समय उनकी नाराजगी की चर्चा जोरों पर थी.

बताया जा रहा था कि अपर्णा इस पद से खुश नहीं है. इसके बाद उनके सपा से संपर्क तक का दावा किया जाने लगा लेकिन बाद में अपर्णा ने इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया.