मारुति सुज़ुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कर Maruti Dzire का 4the जेनरेशन लांच कर दिया है. डिज़ायर अब बिल्कुल नए कलेवर में नज़र आ रही है. पहले की डिज़ायर से नई डिज़ायर का लुक बिल्कुल अलग है. पहले की डिज़ायर आगे से जहां गोल मटोल नज़र आती थी तो वहीं नए मॉडल को स्लीक लुक दिया गया है. इस सेडान कर की शुरुआत 6.79 लाख रुपए से हो जाती है. लेकिन कौन सा वैरियंट आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा चलिए जानते हैं.

मारुति में स्विफ़्ट वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर z सीरीज इंजन दिया गया है. ये 81.58 Ps की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कम्पनी का दावा 24.79 km माइलेज का है. ऑटमैटिक वैरियंट 25.71 km और CNG वैरियंट 33.73 km तक माइलेज देता है. सबसे अहम बात मारुति की यह कार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग के साथ आयी है.

Maruti Dzire Lxi वैरियंट कीमत 6.79 लाख

  • 14 इंच स्टील व्हील
  • प्रोजेक्टर हेडलैम्प
  • एलईडी टेललाइट्स
  • एलईडी-हाईमाउंटेड स्टॉप लैम्प
  • शार्क-फिन एंटीना
  • बूट लिप स्पोइलर
  • ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम
  • मोनोटोन मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
  • फ्रंट और रियर पावर विंडो
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • रिमोट कीलेस एंट्री
  • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टेयरिंग

सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग
ABS के साथ EBD
रिवर्स पार्किंग सेंसर
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
हिल होल्ड कंट्रोल (HHC)
रियर डिफॉगर
हाई-स्पीड सिस्टम
सीटबेल्ट रिमाइंडर

Maruti Dzire VXi कीमत 7.79 लाख से 8.74 लाख तक

इसमें LXI के अलावा ये फ़ीचर और मिलेंगे

  • व्हील कवर के साथ 14 इंच के स्टील व्हील
  • फ्रंट ग्रिल के लिए क्रोम फिनिश
  • ORVM पर साइड इंडिकेटर
  • बॉडी-कलर डोर हैंडल और ORVM
  • 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी
  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
  • वॉयस असिस्टेंट
  • USB और ब्लूटूथ
  • 4 स्पीकर
  • पिछले हिस्से में AC वेंट
  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • सेंटर कंसोल पर USB टाइप-A चार्जिंग पोर्ट
  • दूसरी पंक्ति के लिए USB टाइप-A और टाइप C फ़ास्ट चार्जिंग

Maruti Dzire Zxi कीमत 8.89 लाख से 9.84 लाख तक

  • सुजुकी कनेक्ट टेलीमेटिक्स
  • पेंटेड एलॉय व्हील्स
  • एलईडी डीआरएल और हेडलैम्प्स
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • चार स्पीकर और दो ट्वीटर
  • वायरलेस चार्जर
  • स्मार्ट की (Key) के साथ इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
  • फॉलो-मी-होम फ़ंक्शन के साथ ऑटोमेटिक हेडलैम्प
  • की फ़ॉब-ऑपरेटेड ट्रंक ओपनिंग

Maruti Dzire ZXi+ कीमत 9.69 लाख से 10.14 लाख तक

  • 15 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील
  • 360 डिग्री कैमरा
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • एलईडी फॉग लाइट
  • फुटवेल लाइट
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • कलर्ड मल्टी इंफ़ो डिस्प्ले
  • 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • आर्कमिज का म्यूजिक सिस्टम