दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्परेशन में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर फ़ॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत या समक्षक सीजीपीए प्राप्त किया होना चाहिए. डीएमआरसी इस भर्ती के ज़रिए कुल 03 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. जिसमें एक मैनेजर पद और 2 असिस्टेंट मैनेजर शामिल हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अनुभवी लोगों के लिए दिल्ली मेटरों में नौकरी पाने का यह अच्छा मौक़ा है.
इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो 1 नवंबर 2024 तक आवेदक की न्यूनतम आयु 55 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए. मैनेजर की सैलरी 87,800 रुपए प्रतिमा तय की गई है. जबकि असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी 68,300 रुपए प्रति माह निर्धारित है.