चाहे आप बुलाओ या ना बुलाओ, इसके बाद भी आगरा पुलिस हर शादी में मौजूद रहेगी. दरअसल शादी के दौरान हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आगरा पुलिस ने बुधवार को एक विशेष टीम का गठन किया गया है. आगरा पुलिस शादी समारोह के दौरान साधारण कपड़ों में मौजूद रहेगी.

इस दौरान संदेहास्पद लोगों विशेषकर बच्चों पर नजर रखने का काम पुलिस की इस टीम की ओर से किया जाएगा. क्योंकि ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि गिरोह द्वारा चोरी के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मामले में आगरा सिटी के डिप्टी पुलिस कमिशन्र सूरज राय का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य पिछले समय में शादी समारोहों के दौरान हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना है. गैंग अक्सर दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता को निशाना बनाते हैं और उनके पास जो भी आभूषण, नकदी इत्यादि होती है उसको चुरा लेते हैं.

पुलिसकर्मी रिश्तेदार बनकर शादी समारोह में रहेंगे मौजूदः

डिप्टी पुलिस कमिश्नर सूरज राय ने बताया कि शादी के कार्यक्रमों के लिए शहर को अठारह क्लस्टरों में बांटा गया है. हर क्लस्टर में तीन पुलिसकर्मियों की टीमें तैनात होंगी, जो इस दौरान साधारण कपड़ों में मौजूद रहेंगे और उनकी ड्यूटी समय-समय पर बदली जाएगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी भी रखी जाएगा. इसके साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा भी कई इंतेजाम किए गए हैं.

चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की नई मुहिमः

इसके अलावा डीसीपी राय ने बताया कि आगरा के निवासियों को अगर दूसरे जिलों में शादी में शिरकत करने जाना है, तो वे स्थानीय पुलिस थाने या नजदीकी पोस्ट को सूचना दे सकते हैं, ताकि उनकी अनुपस्थिति में उनके घर के आस-पास गश्त की जा सके. कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य़ शादी के दौरान हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना है. पुलिस द्वारा की गई इस पहले से स्थानीय लोग बेहद खुश हैं और खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.