कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में मेहमान टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय दिग्गज गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने बड़ा इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश टीम का आखिरी विकेट लेते ही जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बांग्लादेश के खालिद अदमद को आउट करके उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. कानपुर टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा ने 73 मैचों में 299 विकेट हासिल किए थे.

इस दौरान उन्होंने 13 बार 5 विकेट और दो बार 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी. टेस्ट की एक पारी में 13 बार वो 4 विकेट ले चुके हैं. 42 रन देकर 7 विकेट हासिल करना उनका सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन रहा है. जडेजा से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी इयान बाथम ने 72 टेस्ट मैचों में 300 विकेट और 3000 रन बनाए हैं.

रवींद्र जडेजा 73 मैचों में 3122 रन भी बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक भी लगाए हैं. टेस्ट मैच में उनका सर्वक्षेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 175 रन रहा है.

जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो 197 वनडे मैचों में उन्होंने 2756 रन बनाए हैं और 220 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक भी जड़े हैं. टी20 करियर की बात करे तो 74 मैचों में उनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं. बल्ले से उन्होंने 515 रन भी बनाए हैं.

बता दें कि कानपुर टेस्ट में टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी का फैसला लिया था. बारिश ने खेल में काफी खलल डाला और तीन दिनों में सिर्फ 35 ओवरों का खेल ही हो सका. चौथे दिन का खेल शुरू होने के दौरान बांग्लादेश ने 107 रन के बाद से पारी को आगे बढ़ाया.

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मोमिनुल हक ने अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक जड़ा और वो नाबाद रहे. बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 233 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने मात्र एक विकेट ही लिया और विकेट लेते ही नया इतिहास रच दिया.