दिवाली की लंबी छुट्टियों के बाद एक बार फिर 15 नवंबर को शेयर बाजार और बैंक बंद रहेंगे. शेयर मार्केट के निवेशकों और काम करने वालों को इस बार लंबा वीकेंड मिलेगा क्योंकि 15 नवंबर शुक्रवार को छुट्टी के बाद शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में साप्ताहिक बंदी रहती है.

15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा, गंगा दशहरा और गुरू नानक जयंती है. हालांकि सरकारी छुट्टी गुरूनानक जयंकी के अवसर पर घोषित है. गुरूनानक जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्यप्रदेश ओडिशा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, नागालैंड, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश, हैदराबाद, जम्मू, तेलंगाना, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, और श्रीनगर के बैंकों में अवकाश रहेगा.

हालांकि इसके बाद 16 नवंबर शनिवार को बैंक खुलेंगे और फिर इसके बाद रविवार को साप्ताहिक छुट्टी की वजह से फिर बैंक बंद रहेंगे. भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो यहां पर तीन दिनों तक ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके अलावा कमोडिटी बाजार ओर करेंसी एक्सचेंज का भी कामकाज 15 नवंबर को बंद रहेगा.

इसके बाद 16 और 17 नवंबर को शेयर बाजार में साप्ताहिक छुट्टी है. इस कारण शेयर बाजार लगातार तीन दिन 15-16-17 नवंबर को बंद रहेगा. इस दौरान ब्रोकर्स और निवेशक लॉन्ग वीकेंड का लुत्फ ले सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश की लिस्ट में 15 नवंबर की छुट्टी पहले ही घोषित है.

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरू का जन्म हुआ था. इस दिन को गुरूनानक जयंती के तौर पर मनाया जाता है. इसके बाद अगले कारोबारी हफ्ते में बुधवार 20 नवंबर को भी भारतीय शेयर बाजार और महाराष्ट्र के बैंक सहित सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में छुट्टी रहेगी. इस दिन महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.