ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy का IPO बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया. NSE और BSE पर इसकी लिस्टिंग फीकी लेकिन फिर भी उम्मीद से बेहतर रही.
कल तक ग्रे मार्केट में इसके शेयर 1-2 रूपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे लेकिन आज बीएसई पर 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रूपये और एनएसई पर 7.7 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 420 रूपये के भाव पर लिस्ट हुए. इस हिसाब से इसके निवेशकों को बहुत अधिक लाभ तो नहीं हुआ लेकिन जो मामूली फायदे का अनुमान था उसके मुताबिक ठीकठाक दाम मिल गए.
लिस्टिंग के बाद पहले तो इसके दाम गिरे और ये 400 के नीचे आ गए लेकिन बाद में स्विगी के शेयर 15 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 449 के भाव तक पहुंच गए. दोपहर 2 बजे के आसपास स्विगी के शेयर 445 रूपये के भाव के आसपास कारोबार करते दिखाई दिए. लिस्टिंग के बाद दाम चढ़ने से निवेशक गदगद दिखाई दिए.
बता दें कि स्विगी के आईपीओ को निवेशकों का कोई खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला था. आखिरी दिन तक ये कुल 3.58 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशको की कैटेगरी में ये 1.14 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि इंप्लाई कैटेगरी ने में इसका सब्सक्रिप्शन 1.65 गुना रहा. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर की कैटेगरी में ये महज 0.41 गुना ही सब्सक्राइब हुआ.
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में इसमें 6.02 गुना दांव लगाया गया. इसकी एक लॉट में 38 शेयर थे और इसका प्राइस बैंड 371 से 390 रूपये रखा गया था. इसकी एक लॉट की बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14820 रूपये का निवेश करना था.
स्विगी ने अपने कर्मचारियों के लिए 7 लाख 50 हजार शेयर रिजर्व रखे थे ओर उन्हें हर शेयर पर 25 रूपये की छूट दी जा रही थी. इश्यू के खुलने के पहले दिन स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5085 करोड़ रूपये जुटाए थे.
इसमें न्यू वर्ल्ड फंड इंक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा फंड्स, आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड और श्रोडर इंटरनेशनल शामिल हैं. इस कंपनी की खास बात ये है कि इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित सहित कई सेलिग्रिटीज ने पैसा लगाया है.
ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक इसके शेयर खरीदने वालों की लिस्ट में राहुल द्रविड़, जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर, आशीष चौधरी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल है. स्विगी एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है जो आपके ऑर्डर को आपके घर तक पहुंचाने की सेवा प्रदान करती है.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)