झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से मात्र एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर वहां की जनता को 7 गारंटी दी. कांग्रेस ने झारखंड की जनता से जो वादे किए हैं उनमें मुफ्त बिजली, युवाओं को नौकरी देने सहित सात अहम चीजें हैं.

इस घोषणपत्र में अधिकांश वादे वही हैं जो इंडिया गठबंधन की ओर से जारी संयुक्त घोषणा पत्र में हैं. कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के प्रमुख बंधु तिर्की ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने गरीबों को 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है जबकि अभी ये 200 यूनिट है. एक साल में हम सभी खाली सरकारी पदों को भरेंगे.

कांग्रेस ने झारखंड की जनता को जो 7 गारंटी दी हैं उसके तहत महिलाओं को मइंया सम्मान गारंटी योजना के जरिए 2500 रूपये महीना दिया जाएगा. सामाजिक न्याय गारंटी के अंतर्गत एसटी आरक्षण को बढ़ाकर 28 प्रतिशत, एससी आरक्षण को बढ़ाकर 12 प्रतिशत और ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का वादा किया है.

1932 आधारित खातियान की गारंटी के अंतर्गत स्थानीयता नीति लाने और सरना धर्म कोड लागू करने का वदा किया है. खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत हर व्यक्ति को 7 किलो राशन, 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है.

किसान कल्याण गारंटी के तहत धानी की एमएसपी 3200 रूपये करने और अन्य कृषि उत्पादों की एमएसपी में 50 तक वृद्धि करने का वादा किया है. रोजगार गारंटी के तहत 10 लाख नौकरियां व स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी के तहत 15 लाख तक स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है.

शिक्षा की गारंटी के तहत सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनाने और जिला मुख्यलयों में इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी बनाने की गारंटी दी है.

तिर्की ने बताया कि कांग्रेस का ये घोषणा पत्र प्रदेश के आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके लिए हर जिले में चौपाल लगाकर जनता से संवाद किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि हमारा मेनिफेस्टो आम जनता को हो.

बता दें कि झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए कल 13 नवंबर को मतदान होना है, दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित होंगे.