भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लंबे समय से जारी है, इसके बावजूद भी कुछ ऐसे शेयर हैं जो इस गिरावट के दौर में भी लोगों को मालामाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक पेनी स्टॉक इन दिनों काफी चर्चा में है जिसका भाव लगातार चढ़ता ही जा रहा है.
बीते तीन दिनों से इसमें 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग रहा था, आज इसके सर्किट की लिमिट 10 प्रतिशत कर दी गई तो भी इसमें अपर सर्किट लगा. पिछले 5 कारोबारी दिनों में इस शेयर का भाव 90 प्रतिशत तक चढ़ गया है.
इस पेनी स्टाक का नाम है वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड. मंगलवार को 10 प्रतिशत अपर सर्किट लगने के बाद इसका भाव 11.56 रूपये पर पहुंच गया. वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी एक भारतीय कंपनी है जो निगरानी प्रोडक्ट का काम करती है.
कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में काम करती है और सुरक्षा व निगरानी से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का कारोबार व विनिर्माण करती है.
इस कंपनी का मार्केट कैप 17.92 करोड़ रूपये का है. इसके 52 हफ्तों का हाई प्राइस 12.98 रूपये और 52 हफ्तों का लो प्राइस 5.20 रूपये है. बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय से गिरावट का सिलसिला चल रहा है.
मंगलवार को भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 900 प्वाइंट तक गिर गया और अंत में 820.97 अंकों की गिरावट के साथ 78675.18 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो ये भी 24000 के नीचे आ गया और 257.85 अंकों की गिरावट के साथ 23883.45 पर बंद हुआ.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)