कोरोना काल के समय का मंजर अभी भी कई लोगों को दिमाग में बना हुआ है. इस समय लोगों को अपने ही घर में कैद होकर रहना पड़ रहा था. लोगों को तो यह तक नहीं पता था कि ऐसा कब तक रहने वाला है. लेकिन फिर सब ठीक हो गया. लेकिन एक बार फिर से हाल ही में एक बेहद खतरनाक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक बार फिर से लॉकडाउन वाले हालात बनने वाले है. एक बार फिर लोगों को अपने ही घर में कैद होकर रहना होगा. बता दें की यह खबर मौसम विभाग कि ओर से दी जा रही है. जिसके बाद हर कोई परेशान हो गया है.
मौसम ले रहा करवट:
IMD के मुताबिक मौसम का रुख बदलने वाला है. कुछ इलाकों में काफी तेजी से बारिश के आसार बने हुए दिखाई दे रहे है. कई इलाकों में तो अभी भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि इस बार लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड परेशान करके रख देगी. जिसका एहसास अभी से ही कुछ इलाकों में दिखने लगा है.
पहाड़ों को लेकर अलर्ट जारी:
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्थान स्काईमेट वेदर के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में काफी बारिश के साथ बर्फबारी के आसार बने हुए है. लेकिन अभी तापमान में कमी देखने को मिल रही है. IMD ने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में उत्तराखंड में काफी ज्यादा बर्फबारी हो सकती है. जिसके बाद वहां के लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहे के लिए बताया जा चुका हैं.
11 नवंबर से बदला मौसम:
मौसम विभाग ने बताया कि 11 नवंबर से ही मौसम अपना रुख बदलने वाला है. जिसके बाद कई इलाकों में सर्दी पड़ना शुरु हो जाएगी. इसी के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में काफी ज्यादा बर्फबारी भी होने की संभावना बताई जा रही है. देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में अभी से ही सुबह काफी ज्यादा कोहरे का असर दिखने लगा हैं.
15 नवंबर से बारिश का अलर्ट:
इसी के साथ ही मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे है. खासकर हरियाणा में 15 नवंबप को काफी ज्यादा बारिश हो सकती है. बता दे की हरियाणा में तापमान काफी तेजी से साथ गिर रहा है. इसमें 0.4 डिग्री जबकि 0.1 डिग्री की गिरावट देखनो को मिली हैं. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश होने की संभावना दिख रही है.