मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन डिजायर को आगामी 11 नवंबर को लांच करने की पूरी तैयारी में हैं. लांचिंग से पहले फीचर्स, इंजन और सेफ्टी से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. कंपनी की ओर से न्यू डिजायर की सेल्स को बूस्ट करने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है. दरअसल कंपनी की ओर से न्यू डिजायर की मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिकी मार्केट में एक्सपोर्ट को बढ़ाने की योजना बनाई है.
कंपनी ने डिजायर को संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, चिली, मैक्सिको जैसे बाजारों में भी भेजने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया. डिजायर की बात की जाए तो ये पुराने मॉडलों से पूरी तरह नए अंदाज में आ रही है. इसमें नया एक्सटीरियर, नया इंटीरियर और खई सेगमेंट फीचर्स मिलेंगे. इतना ही नहीं, पुराने CNG की तुलना में इसका माइलेज भी बेहतर हो गया है.
सेडान को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हैं. अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो लांचिंग के दिन ही कीमतों से भी पर्दा उठ जाएगा. मारुति सुजुकी इंडिया के कार्पोरेट मामलों के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने कहा कि नई डिजायर के साथ कंपनी इस फाइनेंशियल ईयर में 3 लाख से अधिक गाड़ियों के एक्सपोर्ट की उम्मीद कर रही है.
उन्होंने PTI को बताया कि हमने फाइनेंशियल यर के पहले 7 महीनों में लगभग 11.9 प्रतिशत की वृद्धि दर से एक्सपोर्ट किया है. कंपनी ने बताया कि 4 साल पहले उसका एक्सपोर्ट 1 लाख से भी कम रहता था, लेकिन अब पढ़ चुका है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसः
नई जनरेशन वाली डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLS के साथ स्टाइलिश स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है. हालांकि इसका सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा है. इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है. अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स शामिल है.
डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं. ये एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पोटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलती हैं. नई डिजायर में स्विफ्ट से लिया गया 1.2 लीटर तीन सिलेंडर नैचुली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है.
ये यूनिट 80BHP का मैक्सिमम पावर और 112NM का टॉर्क जनरेट करती है और इसे 5-स्पीड मैनुअल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा, पैदल यात्री सुरक्षा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. अपडेटेड डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 6.70 लाख रुपये हो सकती हैं. अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई, ऑरा, टाटा डिगोर और होंडा अमेज से होगा.