रेलवे भर्ती: रेलवे में 14 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है. जिसके लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी एक पुरानी भर्ती को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है. बोर्ड के मुताबिक़ टेक्नीशियन के 14,298 पदों के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। हालांकि भारती का नोटिफिकेशन इसी साल फ़रवरी में आया था। जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया मार्च–अप्रैल तक चली थी। अब आरआरबी ने फिर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।
आवेदन की तारीख
रेलवे भर्ती बोर्ड के मुताबिक़ दोबारा आवेदन की प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर तय की गई है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट आरआरबी अप्लाई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा। जहाँ आप आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के तहत टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल पद पर 1092, टेक्नीशियन ग्रेड III पद पर 8052 और टेक्नीशियन ग्रेड III के पद पर 5154 वैकेंसी है।
कौन कर सकता है आवेदन?
आरआरबी की इस भर्ती के टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास 10वीं और ITI पास होना चाहिए। टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीएससी में पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 36 साल और टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल निर्धारित की गई है। इसमें एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को तीन साल, एक्स सर्विसमैन को 3 से 8 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 8 से 15 साल की छूट मिलेगी.
क्या है चयन प्रक्रिया?
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंडिडेट्स का चयन तीन चरण के आधार पर किया जाएगा। पहला होगा कंप्यूटर आधारित टेस्ट। परीक्षा पूरी होने के बाद पास होने वाले कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। अंत में नियुक्ति से पहले एक मेडिकल टेस्ट होगा।