महाराष्ट्र में एनसीपी अजीत पवार गुट के दिग्गज नेता नवाब मलिक ने चुनाव से पहले एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचना तय है.

मलिक ने साफ कह दिया कि चुनाव नतीजों के बाद कौन किसके साथ जाएगा इसका कुछ भी पता नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने तो ये भी कह दिया कि लोग चाहते हैं कि अजीत पवार और शरद पवार एक साथ आ जाएं.

नवाब मलिक ने कहा कि अजीत और शरद पवार पानी की तरह हैं और पानी अलग नहीं होता. उनके इस बयान का सियासी मतलब बहुत बड़ा है. नवाब मलिक ने कहा कि जयंत पाटिल और जीतेंद्र अवध ने पार्टी को बर्बाद कर दिया है.

जब अजित पवार 2019 में वापसी के लिए तैयार थे तो कुछ लोग उन्हें आने से रोकने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि वो मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे थे.

उन्होंने कहा कि अजित पवार लोकसभा चुनाव के बाद ही ये साफ कर दिया था कि अब मुझे चुनाव का सामना करना पड़ेगा. अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के साथ नाम जोड़े जाने को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि बिना दाउद के नाम के टीआरपी नहीं मिलती इसीलिए उसका नाम बार-बार लाया जाता है.

बेटी सना मलिक को चुनाव लड़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि जब मैं अस्पताल से बाहर आया तो ऑफिस में कई लोग आ रहे थे, मुझे लगा कि वो मुझसे मिलने आ रहे हैं लेकिन जब मैंने लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम सना मैडम से मिलने आए हैं.

इसके बाद ही मैने सना को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया. अपने प्रतिद्वंदी अबु आसिम आजमी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आजमी के भतीजे का ड्रग्स का कारोबार है, इस व्यवसाय को शिवाजी नगर मानखुर्द से गायब नहीं किया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं. महायुति में बीजेपी के अलावा शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट प्रमुख हैं तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस के साथ एनसीपी शरद पवार गुट और शिवसेना यूबीटी प्रमुख है.