शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर चढ़ेगा और कौन सा शेयर गिरेगा इसका कोई भी भरोसा नहीं होता. ये एक ऐसा मार्केट है जिसमें निवेश करने करने वाले लोग रातोंरात अमीर भी बन जाते हैं और गरीब होने में भी उन्हें समय नहीं लगता.

ऐसा ही एक शेयर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ जिसने अपने निवेशकों को रातेंरात करोड़पति बना दिया. फिलहाल ये शेयर देश का सबसे महंगा शेयर बन गया है जबकि महज 4 महीने पहले इसका भाव 3.53 रूपये के आसपास था.

इस शेयर का नाम है एल्सिड इन्वेस्टमेंट ( Elcid envestments share). बीते कई दिनों से इसमें अपर सर्किट लग रहा है. और इसका भाव 332399.95 रूपये पर पहुंच गया है. दरअस्ल ये एक पेनी स्टॉक था जिसकी कीमत का पता लगाने के लिए 29 अक्टूबर को एक विशेष कॉल नीलामी आयोजित की गई थी.

29 अक्टूबर को ही इस कंपनी के शेयरों की कीमत 236250 रूपये पर पहुंच गई. इससे पहले 21 जून 2024 को बीएसई पर ये 3.53 रूपये के भाव पर बंद हुआ था. एक नीलामी में इसकी कीमत 3 रूपये से बढ़कर 2 लाख 36 हजार के पार चली गई.

इस हिसाब से जिसने भी इसमें 1000 रूपये का निवेश किया था उसके पैसे की कीमत 9 करोड़ रूपये पहुंच गई. इसके बाद इसके शेयरों की कीमत में तेजी थम नहीं रही है.

कई बार अपर सर्किट लगने के उपरान्त इसकी कीमत 3 लाख 32 हजार के पार पहुंच गई. विशेष नीलामी के बाद भी इसमें एक लाख रूपये से अधिक की तेजी देखी गई. अब 12 नवंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होनी है.

शेयर बाजार में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी शेयर की कीमत इतने कम समय में इतनी बढ़ गई हो. इससे पहले एमआरएफ कंपनी के शेयर सबसे महंगे थे. इन शेयरों ने एमआरएफ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.