इस समय टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के साथ T20 क्रिकेट के दौर से गुजर रही है. सुर्यकुमार यादव की अगुवाई में यंगिस्तान ने दिन शुक्रवार को सीरीज के पहले मैच में अपना जलवा पूरी तरह से दिखा दिया है. इस मैच में ओपनर बल्लेबाज के रुप में उतरे संजू ने पिच के चारों ओर तहलका सा मचा दिया. इस मैच में संजू सैमसन ने (107 रन) बनाए. संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्ले बाजी करते हुए मात्र 50 गेंदों पर 7 चौकें और 10 छक्के लगा दिए. इसी पारी के साथी ही संजू सैमसन ने एक इतिहास रच दिया है. जो अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में पहले किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया हैं.
मानो वहीं से शुरुआत की !
एक तरह से संजू सैमसन एक बार फिर से वहीं शुरुआत की है जो उन्होंने ने 12 अक्टूबर को हैदराबाद में छोड़ा था. संजू सैमसन के वही तेवर और लय एक बार फिर से फैंस को देखने को मिली. टी 20 में संजू सैमसन एक बार बल्लेबाजी पर उतरे तो दक्षिण अफ्रिका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.
इस मैच में जब संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्के लगा कर अपना शतक पूरा किया तो वह क्रिकेट जगत का एक नया इतिहास बन गया. जो इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है. संजू सैमसन ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दो पारियों में लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
रचा इतिहास, बैक टू बैक शतकः
सोशल मीडिया पर अब यही खबर तेजी से चल रही है कि संजू सैमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पारियों में दो शतक लगाने का कारनामा कर चुके है. अगले मैच में तीसरा शतक लगा कर टी20 में पहला बल्लेबाज बनने का शानदार मौका संजू सैमसन के पास है जिसे वह गंवाना नहीं चाहते है. लेकिन वह ऐसा कर पाएंगे की नहीं यह तो अगले होने वाले टी 20 मैच में ही पता चल पाएगा. हालांकि अगले कुछ मैचों में संजू सैमसन के द्वारा कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिल सकती हैं.