बार-बार फर्जी कॉल और SMS से परेशान रहने वाले मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बेहद राहत भरी खबर है, जल्द ही उन्हें इस समस्या से मुक्ति मिलने वाली है. सरकार ऐसे कड़े नियम लाने जा रही है जिससे फर्जी कॉल और एसएमएस पर रोक लग सकेगी.
भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने उम्मीद जताई है कि फर्जी कॉल और एसएमएस पर लगाम लगाने से संबंधित परामर्श पत्र पर व्यापक चर्चा के बाद नियमनों को जनवरी महीने तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग के हालिया संदर्भ के आधार पर ट्राई टेलीमार्केटिंग कंपनियों के लिए नियामकीय ढांचे से संबंधित परामर्श पत्र को भी तैयार और जारी करेगा.
ट्राई चीफ ने कहा कि स्पैम कॉल और धोखाधड़ी वाले संदेशों से निपटने के लिए नियाम ने पिछले महीने तो कदम उठाए हैं वो बेहद ही महत्वपूर्ण हैं. वो इस प्रणाली को साफ सुथरा बनाएंगे लेकिन अभी इस क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है.
अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि स्पैम कॉल और संदेशों पर हमारा परामर्श पत्र अगस्त के अंत में जारी किया गया था. इस पर हमें टिप्पणियां मिल चुकी हैं और अब हम इनका विश्लेषण कर रहे हैं.
जनवरी महीने के अंत तक हम स्पैम कॉल पर अंकुश लगाने के लिए नए नियम लेकर आएंगे. अगर ट्राई के ये नए नियम लागू हो गए तो लोगों को बार-बार आने वाली फर्जी कॉल और मैसेज के मुक्ति मिल जाएगी.
बता दें कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले अधिकांश लोगों की ये शिकायत रहती है कि बार-बार उन्हें अलग-अलग नंबरों से कॉल कर लोन, क्रेडिट कार्ड, कार बेचना, कार खरीदना, इंश्योरेंस पॉलिसी लेने जैसी तमाम चीजों के लिए कॉल या मैसेज आते रहते हैं.
इसी बीच कुछ फ्रॉड भी इसका फायदा उठाकर लोगों से ठगी कर लेते हैं. हालांकि डीएनडी सुविधा पहले ही लागू है लेकिन अब जए नियमों की सख्त जरूरत आ पड़ी है जिसे ट्राई जल्द ही लाने जा रहा है.