भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ पुराने नियमों में बदलाव कर दिया है, नए नियम से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई ने कई फैसले लिए जिसके एक फैसले की वजह धोनी को आईपीएल सैलरी में 66 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है. हालांकि इस नियम से ये साफ हो गया कि धोनी आईपीएल में आगे खेल सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी के खेलने को लेकर अभी तक ना तो फ्रेंचाइजी और ना ही खुद धोनी ने कुछ साफ किया है.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए नया नियम बनाया गया है, इसके तहत अगले ऑक्शन में उन खिलाड़ियों को अनकैप्ड की श्रेणी में रखा जाएगा जिन्होंने 5 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, इसके साथ ही वो बीसीसीआई के सालाना अनुबंध में भी ना हो.
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. अब उनके पास बीसीसीआई का कोई कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं है. वो 2025 आईपीएल मुकाबले में खेलने के लिए योग्य हैं.
आईपीएल 2024 सीजन की शुरूआत से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. अगर अब सीएसके धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करती है तो उनको 4 करोड़ रूपये की मिलेंगे. ऐसे में उन्हें तकरीबन 67 प्रतिशत का घाटा होगा. इससे पहले उन्हें 12 करोड़ में खरीदा गया था.
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हर बार विदेशी और भारतीय प्लेयर रिटेन करने की लिमिट तय होती है. हालांकि इस बार कोई लिमिट नहीं है. फ्रेंचाइजी चाहे तो पांचों विदेशी या पांचों भारतीय प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है.