बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं जैसे नारों के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक और नया नारा गढ़ दिया. इस नारे में उन्होंने सीधे समाजवादी पार्टी को टारगेट किया. सीएम योगी के इस नारे से सपा की मुश्किलें बढ़ना तय है.
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नारा दिया कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को देखकर बेटियां घबरा जाती हैं.
इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच एक नारा चलता था जिसमें कहा जाता था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उसमें बैठा है गुंडा. आज मैं कह रहा हूं कि जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई.
इनके कारनामों को आपने देखा होगा, अयोध्या में आपने नजारा देखा होगा, कन्नौज में देखा होगा. इनको कोई लोकलाज नहीं. ये आस्था से खिलवाड़ करने वाले लोग हैं, ये बेटियों और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं.
सीएम योगी के इन नारों की असर यूपी उपचुनाव के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावों में भी देखा जा रहा है. जगह-जगह बटोगे तो कटोगे वाले नारों के सीएम की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
सीएम योगी के अलावा पीएम मोदी भी एक हैं तो सेफ हैं का नारा दे रहे हैं. माना जा रहा है कि भाजपा इन नारों के जरिए हिंदू वोटों को एकजुट कर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को इंडिया गठबंधन के मुकाबले कम सीटें मिली थी. इसी बात से बीजेपी काफी डरी हुई है. अब यूपी की 9 विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. यही वजह है कि बीजेपी की ओर से लगातार नए-नए नारे दिए जा रहे हैं.