अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को बाजार खुलते ही तेजी से साथ गिर गए. कल एक गुड न्यूज आने के बाद इसके शेयरों में 5 प्रतिशत की तूफानी तेजी देखने को मिली थी और इसका भाव 45 रूपये को पार कर गया था लेकिन आज एक बुरी खबर आने के बाद रिलायंस पावर के शेयर 5 प्रतिशत लुढ़ककर 41.47 रूपये के भाव पर आ गए.

माना जा रहा है कि अभी इसमें और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. इस गिरावट के पीछे वजह है कि सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने रिलायंस पावर और उसकी सहायक कंपनियों को टेंडर में हिस्सा लेने के लिए 3 साल की रोक लगा दी.

रिलायंस पावर पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेज के जरिए टेडर लेने की कोशिश की थी. दरअस्ल सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने जून में एक टेडर जारी किया था.

इसमें अनिल अंबानी की कंपनी की तरफ से फर्जी दस्तावेज जमा करने की बात सामने आई थी. दस्तावेजों की जांच में पाया गया था कि अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट के बदले बैंक गारंटी का इंडोर्समेंट फर्जी था. इस घटना के बाद टेंडर प्रक्रिया को कैंसिल कर दिया गया था.

इसके बाद ही रिलायंस पावर पर 3 साल का बैन लगा दिया गया. ये बैन 6 नवंबर 2024 से प्रभावी हो गया. बता दें कि हाल ही में अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी को कर्जमुक्ति का एलान किया था. इस एलान के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)