OLA इलेक्ट्रिक देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है. हाल ही में OLA ने अपने ग्राहकों के लिए BOSS of All Savings की शुरुआत कर दी है. कंपनी के इस कैंपेन के तहत इस ऑफर की शुरुआत की गई है. पिछला महीना यानी अक्टूबर माह OLA के लिए काफी बेहतरीन गुजरा है.
इस महीने में OLA ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा है. पिछले महीने कंपनी ने अपने स्कूटर पर काफी ऑफर और डिस्काउंट दिए थे जिसका लाभ उनको काफी ज्यादा मिला है. अब एक बार फिर से कंपनी ने कैंपेन के तहत BOSS of All Savings की शुरुआत कर रही है. कंपनी का कहना है कि हम चाहते है कि हमारे सभी ग्राहकों की अधिक से अधिक सेविंग्स हो जिसके लिए हमने कैंपेन की शुरुआत की है.
₹30000 तक की बचत:
कंपनी ने इस बात कि जानकारी दी है कि अगर आप OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते है तो आप उसपर लगभग 15 हजार रुपये की बचत कर सकते है. इसी के साथ-साथ हर साल लभगभग 3000 की एस्ट्रा बचत भी कर सकते है. जिसमें लोअर रनिंग और मेंटिनेंस कॉस्ट को जोड़ा गया है. इसके अलावा फ्लैगशिप OLA S1 (2kWH) के साथ ग्राहक 3KM की दैनिक दूरी पर लगभग 31,000 रुपये को बचा सकते है. इन ऑफर से जो ग्राहक OLA S1 लेता है वह कुछ ही सालों में इसकी पूरे पैसे अदा कर सकता है.
कंपनी ने तैयार किया नया प्लान:
कंपनी ने ईवी एडॉप्शन के लिए एजुकेशन क्लिनिक्स का भी प्लान तैयार कर लिया है जो कि OLA इलेक्ट्रिक स्टोर पर ही किया जाएगा. ग्राहकों को टोटल कॉस्ट ऑफ ऑनरशिप को ज्यादा से ज्यादा कम करने के साथ ही ओला के बेस्ट इन क्लास इलेक्ट्रिक स्कूटर के सुपीरियर परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत सारी जानकारी देगा.
अक्टूबर में मिला फेस्टिवल का फायदा:
बता दे की OLA कंपनी ने अक्टूबर माह में लगभग 41,605 यूनिट्स को सेल किया है. इसी के साथ ही कंपनी ने एक बयान में बताया कि उन्होने साल 2024 में 50,000 से अधिक इकाइयां बेची. पंजीकरण संख्याएं वाहन के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी हो गया है. इसी के साथ ही कंपनी ने इस साल 74 फीसदी की ग्रोथ अपने नाम दर्ज की है.
कंपनी का पोर्टफोलियो:
S1 Air: ₹1,07,499, S1 X+: INR 89,999, S1 X (2 kWh): ₹74,999, S1 X (3 kWh): ₹87,999, S1 X (4 kWh): ₹101,999 रुपये की आ रही है इसके अलावा अभी हाल ही में OLA की इलेक्ट्रिक बाइक भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. जो कंपनी बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करेगी.
इस बाइक में कंपनी ने तीन वैरियंट दिए है जिसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल की गई है. अगर हम इन बाइको की कीमत की बात करें तो Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh की कीमत 74,999 रुपये है वही Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) की कीमत 1,04,999 रुपये और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) की कीमत 1,99,999 रुपये रखी गई है.