एक बार फिर से जल्द ही OLA अपनी नई OLA Electric बाइक को लांच करने वाला है जो काफी ज्यादा स्टाइलेस रोडस्टर बाइक होने वाली है. OLA Electric Roadster बाइक न केवल एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आएगी बल्कि इस बाइक में काफी एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है.
यह फीचर्स इस बाइक को आने वाली सभी इलेक्ट्रिक बाइकों से एकदम अलग करने वाले है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक की एक दमदार और बेहतरीन डिजाइन वाली बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो यह विकल्प सबसे सही होने वाला है. तो चलिए हम आपको को OLA Electric Roadster के बेहतरीन फीचर्स, कीमत के बारे में बताते हैं.
शानदार फीचर्स:
OLA कंपनी की ओर से बताया गया है कि बाइक को काफी एडवांस फीचर्स के और बेहतरीन लुक के साथ बनाया जा रहा है. इस बाइक में एक शक्तिशाली मोटर के साथ लंबी दूसरी तय करने के लिए एक बड़ी बैटरी दी जाएगी. जिसे आप एक बार फुल चार्ज करने पर बिना किसी परेशानी के काफी लंबी यात्रा का आनंद ले सकते हैं.
इसी के साथ ही यह बाइक हाई स्पीड, के साथ काफी तगड़ा टार्क जनरेट करने वाली है. इसके अलावा OLA ने कंपनी ने इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए है जिससे इस बाइक को चलते समय काफी बेहतर अनुभव मिलेगा. OLA Electric Roadster में आपको फुल डिस्प्ले, GPS नेविगेशन के साथ-साथ OLA ने इसमें AAP कनेक्ट करने की भी सुविधा दी है. जिससे आप अपनी बाइक पर कहीं से भी नजर रख सकते है. इसी के साथ इस बाइक के रेंज कि बात करें तो इसमें आपको 350 किलोमीटर की रेंज दी गई हैं.
कीमत सिर्फ इतनी:
बता दे की कंपनी ने अभी तक इस बाइक की कीमत का कोई भी खुलासा नहीं किया है. कुछ सूत्रों की माने तो OLA Electric Roadster बाइक कि कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये के पास होने वाली है. OLA कंपनी इस बात का दावा करती है कि वह अपने ग्राहकों को कम कीमत में एक किफायती और बेहतरीन फीचर्स के साथ तगड़ी पावर वाली इलेक्ट्रिक बाइक प्रदान करना है. जो लोगों का ज्यादा से ज्यादा पसंद आए.
फाइनेंस प्लान और आसान EMI विकल्प:
इस बाइक के साथ आपको काफी आकर्षक फाइनेंस प्लांस के साथ काफी आसान EMI के विकल्प भी मिलने वाले है. जिससे इस बाइक को आप काफी आसानी से खरीद सके. कंपनी का यह कहना है कि आप इस बाइक को आप मात्र 5000 से 6000 रुपये की डाउन पेमेंट पर इसको अपने घर ले जा सकते है. बाकी बची हुई पेमेंट को आप हर माह किस्तों पर चुका सकते है.