भारतीय कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी अपडेटेड Maruti Suzuki Dzire को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने वाली है इसकी लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट सेडान के लिए प्री-बुकिंग शुरु कर दी हैं. इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे लोगों 11,000 रुपये की शुरुआती बुकिंग राशि देकर इस कार को बुक करा सकते हैं.
चौथी-जनरेशन की Maruti Dzire को भारतीय बाजार में 11 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसका ओवरऑल आकार अपरिवर्तित रखा गया है, लेकिन कार को अपडेट किए गए फ्रंट और रियर के साथ पूरा मेकओवर मिलता है. कॉम्पैक्ट सेडान में एक नया इंटीरियर मिलेगा, साथ ही सेगमेंट-फर्स्ट सनरूफ सहित कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं.
क्या होगी खासियत :
मारुति की ओर से नई जेनरेशन डिजायर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा. इसके अलावा इसके डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अब देखने में यह पहले से ज्यादा प्रीमियम नजर आएगी. इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, छह एयरबैग, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, नई टेल लाइट्स सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे.
View this post on Instagram
मिलेगा नया इंजन :
New Generation Maruti Dzire में कंपनी नया जेड सीरीज इंजन देगी. इसी इंजन का उपयोग कंपनी की ओर से मई 2024 में लॉन्च हुई 2024 Maruti Swift में किया गया है। खास बात यह है कि कंपनी 11 नवंबर को इसे पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी विकल्प में भी ऑफर कर सकती है.
कब होगी लॉन्च :
मारुति की ओर से नई जेनरेशन डिजायर को 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी सेडान कारों के साथ होगा.
कितनी होगी कीमत :
कंपनी की ओर से अभी सिर्फ डिजायर की नई जेनरेशन को 11 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है. लॉन्च के समय ही इसकी कीमत की सही जानकारी दी जाएगी. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत सात लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.