Nissan Motor India ने भारतीय कार बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर बजट में कॉम्पैक्ट Nissan Magnite SUV पेश कर दिया हैं. जो की नए ट्रीटमेंट के साथ भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरने को तैयार है. इन SUV के नए अवतार में आपकों कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. जो मार्केट में सबसे सस्ते बजट रेंज में उपलब्ध है

Nissan Magnite SUV इंजन :

Nissan Magnite की SUV कार के इंजन और धाकड़ माइलेज की बात करें तो कंपनी के दौरान आपको ये कार में 999 cc का पावरफुल पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा. ये इंजन 72 Ps की मैक्सिमम पावर और 96 Nm का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा. ये इंजन के साथ फोर व्हीलर में काफी धाकड़ परफॉर्मेंस और माइलेज भी शानदार दिया जायेगा.

Nissan Magnite की SUV कार के दमदार इंजन की बात करे तो आपको इस कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 1.0 लीटर का इंजन भी दिया जायेगा.इस इंजन की सहायता से ये कार अधिकतम 35km प्रति लीटर का माइलेज देने में भी सफल होगी.

Nissan Magnite SUV फीचर्स :

Nissan Magnite की SUV कार के शानदार फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में इंटीरियर के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 8-inch touchscreen infotainment system with wireless Android Auto and Apple CarPlay, 7-inch digital instrument cluster और XV और XV प्रीमियम ट्रिम्स में टेक पैक में एक Wireless Phone Charger, Air Purifier, JBL Speakers, Ambient Lighting और पोखर लैंप जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Nissan Magnite SUV कीमत :

Nissan Magnite की SUV कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 6 लाख के आस-पास बताई जा रही.Punch का नामोनिशान मिटाने आ गयी बेमिसाल फीचर्स वाली Nissan Magnite की SUV कार.