भारतीय शेयर बाजार में लगातार जारी भारी गिरावट के बीच एक ओर जहां रोजाना निवेशकों के लाखों करोड़ रूपये डूब रहे हैं वहीं कुछ ऐसे शेयर हैं जो इस गिरावट के दौर में भी निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं. ऐसी ही एक शेयर है वारी एनर्जीज.
सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार में कदम रखा है. इसका आईपीओ 1503 रूपये पर आया था और मात्र 10 दिन में ही इसका भाव 3000 रूपये को पार कर गया. इस भारी उछाल के बाद वारी एनर्जीज कंपनी का मार्केट कैप 85700 करोड़ के पार पहुंच गया.
वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 से 23 सितंबर के बीच बोली लगाने के लिए खुला था. आईपीओ के दौरान इसके एक शेयर की कीमत 1503 रूपये थी. 28 अक्टूबर को जब ये शेयर मार्केट में लिस्ट हुए तो बीएसई पर इसका भाव 2550 रूपये हो गया. लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को लगभग 70 फीसदी का लाभा हुआ.
हालांकि लिस्टिंग वाले दिन इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 2336 के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद फिर इसमें उछाल देखने को मिला और आज 4 नवंबर को ये 4 प्रतिशत की उछाल के साथ 3015 रूपये तक पहुंच गया.
1503 रूपये के इश्यू प्राइज के मुकाबले पिछले 10 दिनों में कंपनी के शेयरों में 100 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. इस हिसाब से इसने मात्र 10 दिन के अंदर अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए.
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. बीते अक्टूबर माह में बाजार काफी अधिक गिरा. नवंबर में महीने की शुरूआत में मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार में तेजी देखी गई लेकिन सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन फिर इसमें जोरदार गिरावट देखी गई. इस दौरान निवेशकों के लाखों करोड़ रूपये डूब गए.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)