दिवाली और छठ के मौके पर लोगों का आवागमन इतना बढ़ गया है कि रेलवे की ओर से किए गए सभी इंतेजाम नाकाफी दिखाई दिए. देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों से जो तस्वीर और वीडियो सामने आए हैं उन्होंने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है. हालत ये है कि ट्रेन के टॉयलेट तक में घुसकर लोग सफर करने को मजबूर हैं.

बिहार-बंगाल जाने वाली ट्रेनों की हालत सबसे ज्यादा खराब है. जब ट्रेन में लोगों को सीट नहीं मिलती तो वो एक से बढ़कर एक जुगाड़ इस्तेमाल कर अपना सफर पूरा करते हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स रस्सी के जरिए अपने बैठने का जुगाड़ कर रहा है. 14 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खचाखच भरी इस ट्रेन की बोगी में एक शख्स दो सीटों के बीच में रस्सी को इस तरह से बुन रहा है जैसे चारपाई बुनी जाती है.

हालांकि ये वीडियो कब का है इसे लेकर सही जानकारी नहीं है. लोग उस वीडियो को देखकर उस शख्स की तारीफ कर कह रहे हैं कि ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि मंत्री जी ने 7000 ट्रेनें चलव दी ओर बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी. अब कोई कमी नहीं है.

एक अन्य ने लिखा कि यहां टैलेंट की कमी नहीं है. बर्थ की संख्या कम है तो यात्रियों ने बढ़ा दी. एक और यूजर ने लिखा कि ये टेक्नोलॉजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए.

बता दें कि हर साल दिवाली और छठ के मौके पर लोग अपने घर को जाने के लिए ट्रेनों का सफर करते हैं. इस दौरान सरकार दावा करती है कि वो इंतेजाम कर रही है लेकिन हमेशा ही वो सारे इंतेजाम नाकाफी साबित होते हैं. इस बार भी सरकार ने 7000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का दावा किया लेकिन लोगों को एक अदद सीट के लिए धक्के खाते देखा गया.